How To Apply for Lado Lakshmi Yojana लाडो लक्ष्मी योजना का फॉर्म कैसे भरे ?

हरियाना सरकार ने सभी महिलों के लिए एक योजना की घोषणा की है जिसका नाम है लाडो लक्ष्मी योजना. इस योजना की शुरुआत 2024 में होनी है, लेकिन अभी तक ये साफ नही हुवा है की इस योजना का फॉर्म कैसे भरना है. इस लेख में हम यही बताने वाले है की लाडो लक्ष्मी योजना का फॉर्म कैसे भरना है और इसकी शर्ते क्या क्या है ?

लाडो लक्ष्मी योजना के तहत सभी महिलों को 2100 रूपये देने की सरकार की घोषणा है. लेकिन शुत्रो के हवाले से मिली खबर के अनुसार ये योजना सिर्फ उन्ही महिलों के लिए लागू होगी जो पहले से किसी अन्य योजना का लाभ प्राप्त नही करती होगी, जैसे बुढ़ापा पेंशन, विदवा पेंशन, सरकारी नोकरी वाली आदि इन सबको इसका लाभ नही दिया जायेगा.

ये भी पढ़े:- प्रधानमंत्री होम लोन योजना

लाडो लक्ष्मी योजना फॉर्म कैसे भरे ?

लाडो लक्ष्मी योजना का फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आपको अपनी फॅमिली आईडी परिवार पहचान पत्र बनवाना होगा. सूत्रों से मिली खबर के अनुसार लाडो लक्ष्मी योजना फॉर्म भरने के लिए कोई स्पेशल लिंक शुरू होने वाला नही है. सरकार इस फॉर्म को फॅमिली आईडी के आधार भर भरने जा रही है, इसलिए आप इस फॉर्म को भरने के लिए ये सभी कार्य पहले ही करवा ले.

  • PPP I’D सबसे पहले यदि आपने अभी तक अपनी फॅमिली आईडी (PPP) नही बनवाई है तो वो बनवाले
  • Bank Account आपको अपनी फॅमिली आईडी में अपना आधार कार्ड से लिंक बैंक अकाउंट को जुडवाना है और साथ में वो बैंक अकाउंट वेरीफाई भी करवा लेना है.
  • कार्य अपनी फॅमिली आईडी में आपका कार्य (ऑक्यूपेशन) वेरीफाई करवाना है. यदि आप पहले से किसी अन्य योजना का लाभ नही ले रहे है तो कोशिश करना की आपका कार्य हाउसवाइफ वेरीफाई हो.
  • आयु आपको अपनी फॅमिली आईडी में अपनी आयु वेरीफाई करवानी जरुरी है, क्योंकि ये योजना 18 वर्ष से ज्यादा वालो के लिए ही है.
  • आय आपको अपनी फॅमिली आईडी में अपनी आय वेरीफाई करवानी जरुरी है क्योंकि ये योजना 1 लाख 80 हजार से कम आय वालो को ही मिलेगी.
  • लिंग: आपको अपनी फॅमिली आईडी में आपना लिंग महिला वेरीफाई करवाना जरूरी है, क्योंकि ये योजना सिर्फ महिलाओं के लिय ही है.

ये भी पढ़े:- PM विद्या लक्ष्मी योजना

लाडो लक्ष्मी योजना फॉर्म भरने के लिए पात्रता क्या है ?

लाडो लक्ष्मी योजना का फॉर्म भरने के लिए हरियाना सरकार की बहुत सारी शर्ते पूरी करनी होगी जैसे आपकी आयु 18 वर्ष से जायदा होनी चाहिए. आप पहले से किसी अन्य सरकारी योजना का लाभ ना ले रही हो.आपकी फॅमिली आईडी में आय 1 लाख 80 हजार तक वेरीफाई हो, आपका सुचारू बैंक अकाउंट आपकी फॅमिली आईडी में वेरीफाई हो. आप क्या काम करते है इसकी पुष्टि फॅमिली आईडी में साफ साफ होनी चाहिए. आप एक महिला है ये आपकी फॅमिली आईडी में वेरीफाई होना जरूरी है. जो भी महिला ये सभी शर्ते पूरी करेगी उन्ही को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा.

ये भी पढ़े:इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक लोन योजना

लाडो लक्ष्मी योजना में बैंक अकाउंट वेरीफाई कैसे करे ?

जैसे की आप सब को पता है की इस योजना के फॉर्म भरने के लिए कोई अलग से लिंक शुरू नही होने वाला है, इसलिए समय रहते अपनी सभी डिटेल जैसे नाम, पिता का नाम, माता का नाम, अपनी आयु, अपनी बैंक डिटेल सभी अपनी फॅमिली आईडी (PPP) में वेरीफाई करवाले. इसमे सबसे जरूरी है अपना बैंक अकाउंट वेरीफाई करवाना, इसके लिए हम आपको एक स्पेशल लिंक दे रहे है आप इस लिंक अपना बैंक अकाउंट वेरीफाई करवा सकते है.

अपना बैंक अकाउंट वेरीफाई करवाने के साथ साथ अपने बैंक अकाउंट अकाउंट को आधार सीडिंग भी करवा लेना ताकि आपके लाभ की राशी सीधे आपके अकाउंट में जमा हो सके, ये दोनों लिंक आपको इस पोस्ट के इम्पोर्टेन्ट लिंक वाले सेक्शन में मिलेंगे.

लाडो लक्ष्मी योजना का फॉर्म भरने के लिए लिंक

Apply Form PPP Create LinkClick Here
Verify Bank AccountClick Here
Bank Aadhar Seeding Status CheckClick Here
Check Your Verify DetailClick Here
अन्य सभी सरकारी योजना लिंक यहाँ से देखें
How To Apply for Lado Lakshmi Yojana

Leave a Comment