Paytm Personal Loan Yojana

Paytm Personal Loan Yojana:- पैसा ही सब कुछ है ये काफी हद तक ठीक है क्योंकि रोजी रोटी से लेकर एक आरामदायक जिन्दगी जीने तक पैसा ही अहम् भूमिका निभाता है, लेकिन ये पैसे हमारे समाज में कुछ ही लोगो के पास है, इसलिए बाकि के बचे लोग पैसे का जुगाड़ या कमाने के तरीके खोजते रहते है.

इसी दिशा में paytm app भी अब पर्सनल लोन देना शुरू कर चुकी है ताकि जरूरतमंद अपनी जरूरते पूरी कर सके. Paytm से आप 10000 से 5 लाख तक का बिना पेपर वर्क किये बिना डिजिटल तरीके से लोन ले सकते हो. इस लोन के लिए कैसे अप्लाई करना है, आपकी क़िस्त क्या रहेगी, कितना आपको लोन मिल सकता है ये पूरी जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी इसलिए इससे पूरा पढ़े.

About paytm Payment Bank

paytm एक डिजिटल पेमेंट करने के लिए प्लेटफार्म है जिसका अधिकतर इस्तेमाल ऑनलाइन लेनदेन के लिए किया जाता है, लेकिन Paytm Payment Bank एक जानी मानी NBFC कंपनी भी है जो Fibe, Tata Capital, HeroFinCrop, Aditya Birla Capital जैसी कम्पनीयों के साथ पार्टनरशिप में कार्यरत है जो उनकी सहायता से लोन प्रदान करवाती है. Paytm भारतीय रिजर्व बैंक और NBFC से एप्रूव्ड है इसलिए इस कंपनी से लोन लेना भी सुरक्षित है.

Paytm Personal Loan Yojana में कितनी राशी मिलती है

सबसे पहला सवाल सभी का यही रहता है की paytm पर्सनल लोन में कितनी राशी मिलती है, तो हम आपको ये क्लियर कर देते है की इसमे सभी को एक समान लोन राशी नही मिलती ये आपके क्रेडिट स्कोर और आपकी paytm app पर लेनदेन पर भी निर्भर करता है यहाँ पर कम से कम 10 हजार और ज्यादा से ज्यादा 5 लाख तक लोन मिल सकता है. आपको कितना लोन मिल सकता है इसको चेक करने का लिंक आपको पोस्ट में लास्ट में मिल जायेगा.

Paytm Personal लोन पर ब्याज दर कितनी होती है ?

paytm पर्सनल लोन की ब्याज दर आपके द्वारा लिए गये राशी पर और उसकी वापसी समय सीमा पर निर्भर करती है, लेकिन मुख्यत इसकी ब्याज दर 3% से लेकर 36% तक हो सकती है और इसके साथ ही आपको 1.5% प्रोसेसिंग फीस भी देनी होती है.

Paytm Personal लोन के लिए जरूरी पात्रता ?

paytm पर्सनल लोन के लिए आपके पास ये सभी पात्रता होनी जरूरी है

  • आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए
  • आपकी आयु 18 वर्ष से उपर की होनी चाहिए
  • आप पहले किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान द्वारा डिफाल्टर घोषित नही होने चाहिए
  • आप भारतीय नागरिक हो
  • आपका आधार कार्ड आपके सुचारू मोबाइल नंबर के साथ लिंक हो.

Paytm Personal लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज ?

यदि आप भी paytm पर्सनल लोन लेने की इछुक हो तो आपके पास ये सभी दस्तावेज होने चाहिए

  • आपका आधार कार्ड
  • आपका पैन कार्ड
  • आधार लिंक मोबाइल नंबर
  • सेल्फी फोटो आदि.

Paytm Personal लोन के लिए आवेदन कैसे करे ?

Paytm Personal लोन लेने के लिए आपको ये स्टेप फॉलो करने पड़ेंगे

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Paytm app डाउनलोड करनी है
  • अब इस app को इनस्टॉल करके अपना अकाउंट बना लीजिये
  • अब इस में अपना बैंक अकाउंट जोड़ लीजिये
  • अब आपको personal loan के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है.
  • अब आपको चेक योर लोन ऑफर पर क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा इसमे आपको अपना पैन कार्ड नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ और ईमेल आईडी डालनी है, फिर टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करके प्रोसेस पर क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने एक ओर नया पेज खुल जायेगा, इसमे आपसे जो डिटेल मांगी जायेगे वो सभी अच्छे से बर देनी है.
  • इसके बाद आपके सामने एक ओर नया पेज खुले जायेगा, यहां पर आपकी दिखाई देगा की आपको लोन मिल सकता है या नही.
  • यदि आपको लोन मिलता है तो आपको दिखाई देगा Congratulation.
  • इसके बाद आपको गेट स्टार्टेड के बटन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको नया पेज दिखाई देगा जहाँ पर आपको लोन राशी की EMI और टेनर सेलेक्ट करके कंटिन्यू करना होगा.
  • इसके बाद आपको अपनी एक साफ सी सेल्फी अपलोड करनी होगी.
  • इसके बाद आपको EKYS करने के लिए आधार नंबर और सिक्यूरिटी कोड डाल कर otp send के बटन पर करके otp वेरीफाई करना होगा.
  • अब आपको अगले पेज पर अपना जेंडर और पिन कोड दर्ज करना होगा
  • अब नया पेज ओपन होगा जहाँ पर आपको अपनी बैंक की जानकारी दर्ज करनी होगी
  • इस प्रकार से आपकी लोन प्रकिर्या पूरी हो जाएगी.
Paytm Personal Loan Yojana

Leave a Comment