Har Ghar Har Grihni Yojana (हर घर हर गृहणी योजना)
Har Ghar Har Grihni Yojana (हर घर हर गृहणी योजना) हरियाना राज्य सरकार द्वारा एक महत्ब्पूर्ण पहल है जो घरेलू उपयोगकर्ताओं को सस्ते LPG सिलेंडर प्रदान करने का उदेश्य रखती है. इस योजना के तहत, सरकर यह सुनिचित करने का प्रयास कर रही है कि हर घर में स्वच्छ पकाने के इंधन की पहुँच हो, जिससे राज्य भर में महिलाएं और परिवारों के जीवन को सुधारा जा सके. इस योजना के तहत सरकार गृहणी को लाभ पहुँचाने के लिए सालाना 1500 करोड़ रूपये खर्च करेगी.
Join Whatsapp Channel
इस योजना के तहत ग्रहिणी को 5OO रूपये में गैस सिलेंडर दिया जायेगा, इसके तहत लगभग 50 लाख BPL परिवारों को सस्ते गैस सिलेंडर उपलब्द कराये जायेंगे. गृहणी को इस योजना के तहत सालाना 12 सिलेंडर भरवाने की अनुमति होगी. इस योजना की सूचना मेसेज के जरिये दी जाएगी, उपभोक्ता के मोबाइल फोने पर एक मेसेज आयेगा जिसमे इस योजना के बारे में जानकारी होगी.
हर घर हर गृहणी योजना के लिया जरुरी दस्तावेज क्या है ?
यदि आप इस योजना के फॉर्म भरना चाहते हो तो सबसे पहले तो आपको ये पता होना चाहिए की इस योजना का फॉर्म कैसे भरना है और इसके लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स क्या क्या है, इस योजना का फॉर्म सिर्फ हरियाना राज्य का निवासी भर सकता है, लेकिन उसकी सालाना आमदनी एक लाख असी हजार (1,80000) से ज्यादा नही होनी चाहिए. इस योजना का फॉर्म भरने के लिया निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स होना जरूरी है
- सबसे पहले तो आपके पास परिवार पहचान पत्र (PPP) बनी होनी चाहिए.
- आपकी फॅमिली आईडी (PPP) में सालाना इनकम एक लाख अस्सी हजार (1,80000 ) से कम पास होनी चाहिए.
- आपके पास पहले से एक सुचारू रूप से गैस एजेंसी की कॉपी होनी चाहिए
- आपकी फॅमिली आईडी में आपका बैंक अकाउंट डला हुवा होना चाहिए
- आपके पास आपकी फॅमिली आईडी में दिया हुवा मोबाइल नंबर वर्किंग मोड में होना चाहिए. जिसपे एक otp आयेगा .
हर घर हर गृहणी योजना की मुख्य विशेषताएँ
- Subsidy LPG गैस सिलंडर:- इस योजना के तहत, पात्र घरों को हर सिलेंडर के लिया रूपये 500 की अत्यधिक सब्सिडी दर पर LPG सिलेंडर प्रदान किया जायेगा
- वार्षिक कोटा :- प्रत्येक घर को एक वर्ष में 12 सिलेंडर भरवाने की अनुमति होगी, एलपीजी सिलेंडर भरवाने पर शेष राशी (रु 500 से अधिक) प्रत्येक माह उनके खाते में वापिस डाली जाएगी
- सुचना की अधिसूचना :- इस योजना की सूचना उपभोक्ता के मोबाइल फोन पर एक मेसेज के द्वारा दी जाएगी
हर घर हर गृहणी योजना के लिए पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) कैसे करे ?
सबसे मुख्य काम होता है किसी भी योजना के फॉर्म को कैसे भरे, लेकिन आपको घबराने की कोई जरूरत नही है क्योंकि एस पोस्ट में हम आपको पूरी जानकारी शेयर करेंगे, वैसे तो आप इस फॉर्म को अपने मोबाइल फोने से भी भर सकते हो लेकिन हम आपको आपके नजदीक किसी csc सेंटर पर जाने की सलाह देते है, क्योंकि वह पर आपके फॉर्म को गलत भरने की सम्भावना कम हो जाती है.लेकिन यदि ये फॉर्म खुद से भरने की कोशिश कर रहे हो तो आपको निम्न स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा.
- सबसे पहले तो आपको अपनी फॅमिली आईडी (PPP) को अपने पास रख लेना है. अब आपको इस पोस्ट में एक लिंक मिलेगा ऑनलाइन फॉर्म को भरने का, उस लिंक पर क्लिक करके या इसकी ऑफिसियल वेबसाइट की विजिट करके ये फॉर्म भरना शुरू करना है
- सबसे पहले जैसे ही ऑनलाइन अप्लाई लिंक पर क्लिक करोगे तो आपसे आपकी फॅमिली आईडी का 8 अंको का नंबर दर्ज करने के लिया बोला जायेगा.
- जैसे ही आप 8 अंको का अपनी फॅमिली आईडी का नंबर दर्ज करोगे, तो आपको सेंड otp (send otp) भेजने के लिए बोलेगा.
- आपके फॅमिली आईडी पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक 4 अंको का मेसेज जायेगा उसे डाल कर आपको वेरीफाई करना होगा
- जैसे ही आप इसको वेरीफाई करोगे तो आपके फॅमिली के सभी मेम्बेर्स आपको दिखाई देंगे, उनमे से किस के नाम आपकी गैस कॉपी बनी हुई है ये आपने आप दिखा देगा
- फिर आपको उस मेम्बर को सेलेक्ट करके उसकी कुछ बेसिक डिटेल डालनी होगी जैसे आपकी गैस कॉपी किस एजेंसी की है, उस गैस कॉपी का नंबर क्या है आदि.
- अब आपको अपना फॉर्म सबमिट कर देना है
https://toploanyojana.in/har-ghar-har-grihni-yojana/