Mera Parivar Haryana Portal

Mera parivar Meri Sarkar Portal

Mera Parivar Meri Sarkar Portal मेरा परिवार हरियाना पोर्टल :मेरा परिवार हरियाना पोर्टल को हरियाना परिवार पहचान (PPP) पोर्टल के नाम से भी जाना जाता है. हरियाना सरकार सुशान दिवस के अवसर पर अपने नागरिकों को लाभार्थी पोर्टल समर्पित करेगी. इसका उदेश्य नागरिकों को अपने डेटा से सशक्त बनाना है . व इस पोर्टल पर पीपीपी में उपलब्ध अपने सभी विवरण देख सकेंगे . इसके अलावा वे अपने परिवार को मिलने वाली सेवाओं को भी देख सकेंगे . पोर्टल को सभी नागरिकों को वे योजनायें दिखाना होगा जिनमे वह पात्र है लेकिन उसका लाभ नही उठाया है . वे इस पोर्टल से ऑनलाइन सेवाएँ भी लागू कर सकेंगे.

ये भी पढ़े:- MSME Loan 1 करोड़ तक लोन कैसे ले ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के डिजिटल इंडिया के विज़न को साकार करने की दिशा में परिवार पहचान पात्र डिजिटल क्रांति का न्या उदाहरण है ये लाखो गरीबों के चेहरे पर मुस्कान ला रहा है. हमें केवल न्याय, न्याय और केवल न्याय के लिय काम करना है . इस दिशा में भ्रस्टाचार को ख़त्म करने के लिए Human Interface को कम करना है. ई-गवर्नंस प्रणाली इसका कारगर उपकरण है.

विज़न ऑफ़ मेरा परिवार हरियाना : मेरा परिवार, मेरी सरकार,आत्मनिर्भर परिवार, समर्धद परिवार.

ये भी पढ़े :- भारत में निकली 10वी पास डाकिया की भर्ती 1st Merit List Out Check by This Link

मेरा परिवार हरियाना पोर्टल का उदेश्य क्या है ?

मेरा परिवार हरियाना पोर्टल का उदेश्य हरियाना के लोगों को सरकार द्वारा समय समय पर दी जाने वाली सरकारी, अर्ध-सरकारी, योजनायें की जानकारी को एक ही पोर्टल पर उपलब्ध करवाना है, इस पोर्टल की सहायता से कोई भी नागरिक अपनी फॅमिली आईडी (PPP) के माध्यम से उसको मिलने वाली सरकार की तरफ से सभी सुविधाये देख सकता है, इस पोर्टल पर नागरिक को जो सुविधाये मिल रही है उनका ब्यौरा वो अब एक क्लिक के माध्यम से देख सकता है . वह किस योजना के योग्य है और उसको पाने के लिए कोंसे कोंसे दस्तावेज उसको चाहिए ये अब वह इस पोर्टल पर आसानी से देख सकता है, अब तक उसको सरकार की तरफ से किस किस योजना का कितना कितना पैसे या अन्य लाभ प्राप्त हुवा है इसका ब्यौरा भी उसको इसी पोर्टल पर दिखाया जायेगा, जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस लेख में विवरण से और स्टेप बाये स्टेप बताने का काम करेगे. तो दोस्तों बने रहिये हमारे साथ और जल्दी से हमारे सोशल अकाउंट को भी ज्वाइन क्र लेना ताकि इस प्रकार की सभी जानकारी आपको सबसे पहले मिलती रहे .

ये भी पढ़े:- SBI Bank Education Loan Yojana

मेरा परिवार हरियाना पोर्टल पर लॉग इन कैसे करे ?

जैसे की हम आपको पहले ही बता चुके है इस पोर्टल का उदेश्य सरकार के द्वारा दिए जा रहे लाभों को एक स्थान पर दिखाना है इसलिए इस पोर्टल पर आपको अकाउंट बनाने की जरुर नहीं है . इस पोर्टल पर आप तीन प्रकार से लॉग इन कर कर सकते हो, जो आपको इस पोर्टल पर दिखाई दे रहे है

  1. मैं अपना परिवार पहचान पत्र (PPP) जानता हू :-  इस ऑप्शन के द्वारा आप अपनी फॅमिली आईडी के नंबर को डाल कर इस पोर्टल पर अपनी डिटेल को देख सकते हो
  2. मैं अपना परिवार पहचान पत्र भूल गया : इस ऑप्शन में आपको यदि आप अपनी फॅमिली आईडी का नंबर भूल गए हो तो घबराने की जरुर नही है आप अपनी फॅमिली आईडी में से किसी भी एक मेम्बर का आधार कार्ड नंबर दर्ज कर देना, नंबर दर्ज करने के बाद आपके आधार कार्ड पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा, जैसे ही आप उस OTP को दर्ज करोगे, तुरंत आपको आपकी फॅमिली आईडी का नंबर स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  3. मैं अपना परिवार पहचान पत्र (PPP) बनाना चाहता हू :- यदि आपने अभी तक अपनी फॅमिली आईडी नही बनवाई है तो सबसे पहले आपको अपनी फॅमिली आईडी बनानी होगी इसके लिया तीसरे ऑप्शन या सीधे ही हरियाना परिवार पहचान पत्र वेबसाइट का प्रयोग कर सकते हो.
Atmanirbhar Haryana Portal आत्मनिर्भर हरियाना पोर्टल

ये भी पढ़े:- हर घर हर गृहणी योजना

जैसे ही आप उपरोक्त तीनो ऑप्शन का यूज़ करके अपनी आईडी में लॉग इन करोगे तो आपको कुछ इस प्रकार की स्क्रीन देखने को मिलेगी, इसमे मिलने वाले सभी ऑप्शन (सभी सेवाये) कैसे देखनी है या उनकी जानकारी कैसे प्राप्त करनी है इन सभी को एक एक करके आपको इस लेख में सिखाया जायेगा इसलिए ये लेख आपके लिया बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है इसको अंत तक जरुर पढ़े.

  1. मेरा परिवार:– जैसे ही आप अपनी आईडी में लॉग इन करोगे सबसे पहले नंबर पर आपको Menu Bar में मेरा परिवार का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे आपके परिवार से सम्बन्धित सभी जानकारी जैसे इसका मुखिया कोन है, उसकी वार्षिक इनकम कितनी है और उसका पते का विवरण आधी और इससे निचे आपको अपनी फॅमिली के सभी सदस्य और उनसे सम्बंधित जानकारी दिखाई देगी.
  2. प्राप्त की गई योजनायें :- दुसरे नंबर पर आपको प्राप्त की है योजनायें का ऑप्शन दिखाई देगा इसमे आप अपने पुरे परिवार को प्राप्त हुई राशी को भी देख सकते है. आपके परिवार के किस मेम्बर को सरकार की किस योजना से कितनी राशी प्राप्त हुई है ये सभी जानकारी सिर्फ एक क्लिक के साथ देख सकते हो.
  3. पात्र योजनायें :- इस ऑप्शन की साहयता से आप ये देख सकते हो की सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाये कोंसी है और आप उन योजनाओं में से किस योजना के पात्र है, जन्म/म्रत्यु सम्बन्धी योजना, विवाह समन्धि योजना या अन्य कोई और योजन.
  4. मेरे दस्तावेज : इस ऑप्शन की सहायता से आप अपने सभी दस्तावेज जैसे राशन कार्ड, फॅमिली आईडी, इनकम सर्टिफिकेट, कास्ट सर्टिफिकेट, निवास प्रमाण पत्र जैसे जरुरी दस्तावेज को भी एक क्लिक के साथ डाउनलोड कर सकते हो और सबसे जरुरी आप अपनी फॅमिली आईडी की जानकारी के अनुसार अपना जन्म प्रमाण पत्र भी बना सकते हो.
  5. अन्य जानकारी :– इस ऑप्शन के अंदर आपको आपकी सम्पति, वाहन, बिजली कनेक्शन, और आपके सभी मेम्बर की स्कूल से संबधित जानकारी देखने को मिलेगी, इस ऑप्शन को आपको अच्छे से देखना चाहिए .
  6. सूधार :- सबसे जरुरी यही ऑप्शन होता है जिसके माध्यम से आप अपनी फॅमिली आईडी में कोई गलती को सूधार सकते हो इसके लिया सबसे पहले आपको अपनी फॅमिली को दर्ज करके जिस गलती को सुधारना चाहते हो उसके लिए अपने आप ही सूधार की प्रार्थना भेज सकते हो, लेकिन ध्यान रहे की साथ में कोई पक्का सभुत जरुर जोड़े.

ये भी पढ़े:- हरियाना मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना सभी को मिलेगा अपना घर

मेरा परिवार हरियाना पोर्टल पर मिलने वाले लाभ

सरकार के द्वारा बनाया गया आत्मनिर्भर हरियाना पोर्टल का उदेश्य ही सरकार के द्वारा दिए गए लाभों को एक स्थान पर दिखाना है, लेकिन इस पोर्टल पर जो लाभ आप ले सकते हो या जो लाभ आप ले चुके हो उनकी जानकारी उपलब्ध करवाना है जिसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख में पढ़ने को मिलेगी

  1. चिरायु आयुष्मान भारत योजना
  2. वर्दाव्स्था सम्मान भत्ता
  3. दिव्यांग पेंशन
  4. विवाह शगुन योजना
  5. राशन कार्ड (PDS)
  6. विधवा पेंशन
  7. मातृत्व लाभ योजना
  8. मेरी फसल मेरा ब्यौरा
  9. आपकी बेटी हमारी बेटी
  10. लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता
  11. साईकिल योजना
  12. सक्षम युवा योजना

दोस्तों यदि आपने हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों और फॅमिली के साथ जरुर शेयर करे और हमारे सोशल अकाउंट जैसे Whatsapp, Telegram को ज्वाइन जरुर करे ताकि आने वाली सभी योजनाएं सबसे पहले आपको मिल सके.

Leave a Comment