PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: भारतीय केंद्र सरकार ने PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू की है, जिसमे आवासीय परिवारों को रूफटॉप सोलर प्लांट के लिए वितीय सहायता प्रदान की जा रही है. सरकार द्वारा 2 KW तक 3000 रूपये प्रति किलोवाट और 3 KW और इससे ज्यादा की क्षमता के लिए 18000 रूपये तक की वितीय सहायता प्रदान की जाती है. इस योजना के अंतर्ग्रत गरीब परिवारों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी.

PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना” को प्रधान मंत्री श्री नरेंदर मोदी जी ने 13 फ़रवरी २०२४ को लोंच किया था. राज्य सरकार राज्य के 1 लाख अन्त्योदय परिवार (गरीब परिवार) जिनकी वार्षिक आमदनी 1 लाख 80 हजार से कम है उनको पहले आओ पहले पाओ के आधार पर अतरिक्त वित्तीय सहायता प्रदान करेगी. यह वित्तीय सहायता दो श्रेणी में दी गई है

वित्तीय सहायता की राशी

केंद्र सरकार के अनुसार PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में 1 किलोवाट पर नार्मल खर्च 50 हजार रूपये तक आता है. इस प्रकार से यदि कोई उपभोक्ता 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम अपने घर की छत पर लगवाता है तो उसको कुल 20 हजार का खर्च अपने पास से लगाना पड़ेगा. यह एक उदारण के लिए गया आंकड़ा है इसकी वैल्यू राज्य अनुसार अलग-अलग हो सकती है .

कुल क्षमता (किलोवाट)सरकारी सहायता उपभोक्ता देये कुल लागत
1 KW300002000050000
2 KW6000040000100000
3 KW7800072000150000
4 KW78000122000200000
5 KW78000172000250000
6 KW78000222000300000
7 KW78000272000350000
8 KW78000322000400000
9 KW78000372000450000
10 KW7800042200050000
नोट: सही लागत का पता आप इस कैलकुलेटर से निकाल सकते है कैलकुलेटर लिंक

योजना का उदेश्य

1 लाख अन्त्योदय परिवार (गरीब परिवार) जिनकी वार्षिक आमदनी 1 लाख 80 हजार से कम है उनको फ्री में रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाना है. और जिनकी वार्षिक आये 1 लाख 80 हजार से ज्यादा है उनको भी कुछ हद तक वितीय सहायता प्रदान की जाएगी. इस योजना के अंतर्ग्रत आने वाले परिवारों को हर महीने 300 यूनिट बिजली बिल को माफ़ करना भी है. इस योजना के मुख्य उदेश्य इस प्रकार से है

  • अन्त्योदय परिवार (गरीबी रेखा से निचे के परिवारों) को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली पर्दान करना
  • सोलर सिस्टम को बढावा देना ताकि प्राक्रतिक खनिजो को भविष्य के लिए बचा कर रखा जाये
  • हरित क्रांति को बढावा देना
  • पर्यावरण को साफ रखना, क्योंकि इसके उपयोग से कोई धुवा या ध्वनी उत्पन नही होती
  • लोगी को बिजली बिल से छुटकारा दिलाकर उनको आर्धिक रूप से मजबूत करना
  • इसका उत्पादन से लेकर स्थापित करने तक का खर्च बिजली के मुकाबले कम होता है, इसलिय इससे देश की आर्थिक स्थिति भी सुधरती है
  • बिजली की खपत में कमी करना
  • बिजली की कमी के कारन होने वाली समस्याओं को कम करना

जरुरी दस्तावेज

इस फॉर्म को भरने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने जरूरी है, जो इस प्रकार से है

  • सबसे पहले आपके पास सुचारू बिजली मीटर होना चाहिए
  • आपके पास खुद का मोबाइल नंबर होना जरूरी है
  • आपके पास चालू बैंक अकाउंट की पासबुक होनी जरूरी है, जिसे फॉर्म भरते समय अपलोड किया जायेगा
  • आपके पास हाल फ़िलहाल का बिजली बिल भी होना जरूरी है
  • आपके घर की छत पक्की होनी चाहिए और साथ में जिंतने किलो वाट के लिया आपने फॉर्म अप्लाई किया है उतना स्पेस छत पर होना चाहिए.

जरूरी शर्ते

PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के फॉर्म को भरने के लिए सबसे पहले आपके पास सुचारू बिजली का मीटर लगा हुआ होना चाहिए, जो आवेदन कर्ता के नाम से होना जरूरी तो नही है, लेकिन जहाँ तक हो सके इस योजना का फॉर्म उसी उपभोक्ता के नाम से करना चाहिए, जिसके नाम से बिजली का कनेक्शन है, आपके पास आपका खुद का पक्की छत का मकान होना चाहिए और उस छत पर इतनी जगह तो होनी चाहिए की सोलर प्लेट को आराम से स्थापित किया जा सके.

आपके पास बैंक पासबुक भी होनी जरूरी है, क्योंकि सरकार द्वारा देये छुट (सब्सिडी) बाद में आपके अकाउंट में डाली जाएगी.आपके पास आपका का खुद का मोबाइल फ़ोन और उसमे सुचारू रूप से चल रही मोबाइल नंबर होना भी जरूरी है क्योंकि फॉर्म को शुरू करने से लेकर सोलर सिस्टम को स्थपित से लेकर भविष्य में आने वाले सभी कॉल और मेसेज उसी मोबाइल नंबर पर आयेंगे जो आप फॉर्म भरते समय प्रयोग करोगे.

योजना का फॉर्म कैसे भरे

सबसे पहले तो आप सभी को ये पता होना चाहिए की इस योजना का फॉर्म ऑनलाइन से भरा जा सकता है. लेकिन सरकार ने इस योजना को ज्यादा बदावा देने के उदेश्य से इसकी एक मोबाइल एप्लीकेशन भी बनाई हुई है जिसको विभिन विभिन सरकारी महकमो को उनके काम के आधार पर अलग से आईडी पासवर्ड बनाकर दे रखा है, इस मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा भी इस फॉर्म के सर्वे के लिया रजिस्ट्रेशन किया जाता है, लेकिन इस योजना फॉर्म को ऑनलाइन तरीके से इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ही पूर्ण किया जा सकता है. ऑनलाइन फॉर्म को कैसे भरना है वो हम आपको इस लेख में स्टेप बाय स्टेप बतायेंगे.

  • सबसे पहले तो आपको PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना जो www.pmsuryaghar.gov.in है
  • यहाँ पर आपको Apply for Rooftop Solar का बटन (लिंक) दिखेगा, उसी लिंक पर क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिस पर Registration और Login का ऑप्शन दिखाई देगा
  • यदि आप पहली बार इस लिंक को खोल रहे हो तो आपको रजिस्ट्रेशन वाले लिंक पर क्लिक करना है
  • रजिस्ट्रेशन वाले लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अपना राज्य सेलेक्ट करना, फिर जिला सेलेक्ट करना, बिजली कंपनी सेलेक्ट करनी है जो इस लिस्ट में दिखाई है, इसके बाद आपको कांसुमेर अकाउंट नंबर जो आपके बिजली बिल पर लिखा होता है जिसे बिजली मीटर नंबर भी बोलते है इसको डालना है और कैप्चा डालकर फॉर्म को next कर देना है.
  • अब आपको बेसिक जानकारी चेक करके फॉर्म को सबमिट कर देना है
  • अब आपको अपने मोबाइल नंबर के साथ लॉग इन कर लेना है
  • लॉग इन करने के बाद आपसे कुछ पर्सनल जानकारी मांगी जाएँगी जो आपको फॉर्म में भर देनी है

महत्वपूर्ण लिंक

Apply Online LinkRegistration // Login
Calculator Click Here
Documents RequiredClick Here
Official Website of PM Surya Ghar YojanaClick Here
Join Whatsapp GroupTelegram Group

यदि आपके मन में इस भर्ती से रिलेटेड कोई सवाल है तो आप हमें टेलीग्राम पर सम्पर्क कर सकते हो

Note :- www.toploanyojana.in वेबसाइट का उदेश्य आपको सभी प्रकार की जॉब नोटिफिकेशन देना है, इसलिए किसी भी फॉर्म को भरने से पहले उसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन एक बार जरूर पढ़े.

Leave a Comment