HKRN New Registration

HKRN New Registration:- Haryana Kaushal Rozgar Nigam (HKRN) ने नये रजिस्ट्रेशन करवाने शुरू कर दिए है. जो बच्चें अभी तक हरियाना कौशल रोजगार निगम में अपना फॉर्म भरने से वंचित रह गए थे, उन सबके लिए एक बार फिर से नये रजिस्ट्रेशन करने का लिंक शुरू कर दिया है, या जो उम्मीदवार पहले ही अपना रजिस्ट्रेशन कर चुके है लेकिन अब अपने फॉर्म में कुछ बदलाव करना चाहते है, वो सब भी अब बदलाव कर सकते है.

हरियाना कौशल रोजगार निगम हरियाना सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एक बोर्ड है जो हरियाना सरकार को कच्चे कर्मचारी उपलब्ध करवाता है. पहले ये सभी पद किसी प्राइवेट कंपनी या किसी ठेकेदार के द्वारा भरे जाते है, लेकिन हरियाना की मनोहर लाल खटर सरकार ने ये ठेकेदारी सिस्टम को ख़त्म करके हरियाना कौशल रोजगार निगम की स्थापना की थी.

इसे भी पढ़े Maruti Company Sonipat Recruitment

HKRN नये रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि ?

हरियाना कौशल रोजगार निगम ने नये रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई लिंक शुरू कर दिया है, जिस उम्मीदवार ने अभी तक इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण नही किया है, वो अपना पंजीकरण 30 नवम्बर 2024 तक करले, इसके बाद नये पंजीकरण का लिंक बंद कर दिया जायेगा.

  • नये आवेदन की दुबारा शुरुवात 01-11-2024
  • नये आवेदन की अंतिम तिथि : 30-11-2024

इसे भी पढ़े :- BRO Recruitment

कौन कौन कर सकता है आवेदन ?

हरियाना कौशल रोजगार निगम ने नये ऑनलाइन आवेदन लेने शुरू कर दिए है, जिस उम्मीदवार ने अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन अभी तक हरियाना कौशल की वेबसाइट पर नही किया है उनके पास 30 नवम्बर तक का समय है. वो उम्मीदवार जिसने पहले ही इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण कर रखा है, लेकिन अब वो अपने पंजीकरण में कुछ बदलाव करना चाहते है जैसे अपनी कोई नये एजुकेशन जोड़ना चाहते हो या पहले कुछ फॉर्म में गलती कर राखी हो, वो उम्मीदवार भी अपने आवेदन में बदलाव कर सकते है.

इसे भी पढ़े: Delhi Anganwadi Recruitment

HKRN में नये रजिस्ट्रेशन में जरूरी दस्तावेज क्या क्या है ?

यदि आप इस फॉर्म को भरने के इछुक है तो आपके पास अपनी पढाई लिखाई और कार्य अनुभव के सभी दस्तावेज होने जरूरी है. इसके साथ ही आपके पास अपनी फॅमिली आईडी भी होनी चाहिए. अन्य दस्तावेज इस प्रकार से है.

  • सबसे पहले तो आपके पास अपना परिवार पहचान पत्र होना जरूरी है, क्योंकि इसी में से आपकी सभी पर्सनल जानकारी ली जाएगी.
  • ये ध्यान रखना जरूरी है की आपकी फॅमिली आईडी में आपका नाम आपकी डेट ऑफ़ बर्थ, आपका जेंडर, आपके पिता का नाम, आपकी माता का नाम और कुछ अन्य जानकारी भी बिलकुल सही से भरी हो.
  • फॅमिली आईडी के द्वारा आपका फॉर्म भरने की शुरुआत होगी, इसलिए अपनी फॅमिली आईडी और उसमे जुड़ा मोबाइल नंबर साथ में लेकर जाये.
  • आपकी सभी पढाई लिखाई जैसे 10th,12th, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, आपकी टेक्निकल या कोई प्रोफेशनल डिग्री साथ में लेकर जाना.
  • आपका कार्य अनुभव सरकारी या प्राइवेट दोनों में से कोई भी या दोनों का विवरण आपने फॉर्म में जरुर भरे.
  • आपका किसी भी प्रकार का लाइसेंस जैसे ड्राइविंग, कंडक्टर या आपका पिस्टल जो भी हो.

इसे भी पढ़े: Chandigarh Anganwadi Recruitment 

HKRN रजिस्ट्रेशन फीस क्या है ?

यदि आप पहली बार हरियाना कौशल रोजगार निगम की वेबसाइट पर पंजीकरण कर रहे हो तो आपको इसके के लिए 236 रूपये की फीस ऑनलाइन के माध्यम से देनी होगी. ये फीस सभी जाती के लिए एक समान है. लड़के और लड़की दोनी के लिए 236 रूपये ही फीस देनी पड़ती है. यह फीस सिर्फ पहली बार पंजीकरण के समय ही देनी पड़ती है उसके बाद किसी भी लाइव vacancy के लिए आपको कोई फीस देने की जरुरत नही है.

HKRN में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

HKRN में आवेदन करना बहुत आसान काम है. सबसे पहले तो आपके पास अपना परिवार पहचान पत्र (PPP) होना चाहिये. जब आप hkrn की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करोगे तो आपके सामने कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे, व्ही पर आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन भी मिलेगा. रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपसे आपकी फॅमिली आईडी नंबर माँगा जायेंगा. अब आपको अपनी फॅमिली आईडी नंबर दर्ज करने के बाद उस मेम्बर को सेलेक्ट कर लेना है जिसका आप फॉर्म भरना चाहते हो. इसके बाद आपके फॅमिली आईडी में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक otp मिलेगा उससे फिल कर देना और और otp वेरीफाई बटन पर क्लिक करना. अब आपका फॉर्म भरना शुरू हो चूका, आपसे जो भी जानकारी मांगी जाये वो सही सही भर देना और अंत में फीस पे करके फाइनल सबमिट का देना.

ऑनलाइन अप्लाई लिंक फॉर HKRN नये रजिस्ट्रेशन

HKRN New Registration

Leave a Comment